15 August Independence day Sayari | 15 August Independence Day Quotes Deshabhakti Sayari in Hindi 2020


हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे, 
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे, 
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ,
 उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।



है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,
 इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
 है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय, 
जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!


लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, 
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ।


खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है। 


गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, 
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा, 
मेरा भारत सदा सर्वदा..!! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2020


लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, 
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर।


देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
 हम उस देश के फूल हैं यारों, 
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।


देशभक्तों से ही देश की शान है, 
देशभक्तों से ही देश का मान है,
 हम उस देश के फूल हैं यारों,
 जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।



कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, 
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।


जमाने भर में मिलते है आशिक की,
 मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता, 
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है की, 
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।


कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !


 इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत,
हमने ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना !

Also Read.. Sad Sayari In Hindi
सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है,
जहां जाति भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है,
निश्चय पवन प्रेमपूर्ण और विशाल हृदय वाला है,
वह भारत देश हमारा है वह भारत देश हमारा है !


ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए !😢😢


गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ, 
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा !



मैं भारत देश का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखताहूँ ! 


अब तक जिसका खून न खौला,
अब तक जिसका खून न खौला खून नहीं,
वह पानी है
जो देश के काम ना आए जो देश के काम ना आए वह बेकार जवानी है |


संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.


मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!


ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो |


मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है ,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।


ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…


चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है


ख़ुशी ख़ुशी गले लगाया था
शहीदों ने फांसी का फंदा
यू ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में


जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान (INDIA) की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान(INDIA) की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त जमीं हिन्दुस्तान(INDIA) की हो।


कभी ठिठुरती ठण्ड में दो पल बिता के देख लेना
कभी तपती धुप दो कदम चल के देख लेना
और इतने सितम सहकर भी
कैसे होती है हिफाजत देश की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना


न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है


हर मजहब से सिखा हमने पहले
देश का नारा
मत बाटो इसे एक ही रहने दो
प्यारा हिंदुस्तान हमारा


मुझमे कुछ तिरंगे की आन का नशा है
कुछ मात्रभूमि की शान का नशा है
और गौरव है इस बात का
मै हिन्दुस्तान का हु और मुझमे हुन्दुस्तान बसा है


शहीद हो गए जो ओढ़ तिरंगा
भारत मा की गोद में
फिर होंगे ये वीर पैदा
किसी भारत माँ की गोद से


कुछ न कुछ तो बात है मिटटी में मेरे देश की,
लोग शरहद से छुपकर आते हैं
मेरे देश की मिटटी में दफ़न होने के लिए

हर किसी के दिल से पैगाम निकलेगा
कोई राम तो कोई रहीम निकलेगा ,
लेकिन जब इनके दिलो में झांक कर देखेगा ,
तो उसमें हमारा भारत महान निकलेगा


मैं बॉर्डर पर देश की हिफाजत करूँगा
ये देश मेरी जान है मेरा अभिमान हैं
इसकी रक्षा के लिए
मैं क्या मेरा हर जन्म कुर्बान हैं


दिलो से नफरतो को निकालो,
देश के इन गद्दारों को मारो,
ये देश है खतरे में ए -मेरे -देशवालो,
हिन्दुस्तान के सम्मान को बचा लो!!


जिसे सींचा खून से उसे हम कभी खो नहीं सकते
धन चाह कर जहर हरगिज बो नहीं सकते,
वतन के नाम पर जीना देश के नाम मर जाना,
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती.


मेरे वतन का राष्ट्रगान बंगा से है
हमारे वतन की शान गंगा से है
जो वीर मर मिटे देश की मिटटी पर
उन शहीदों का अभिमान तिरंगा से है


जो सो चुके है उनको जगाना है
देशभक्ति कोअपनी सासों में बसना है
अपने तिरंगे को पुरे जहा में फेहराना है


हमें मालूम है
की इस रास्ते पर कदम कदम पर मौत है
फिर भी इस वतन की खिदमत का जूनून है
यह तुम्हारे इर्द गिर्द इसलिए इतना सुकून है
क्योकि इस हवा में हम जवानों का खून है


Deshbhakti shayari
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की क़ुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलम नहीं होने देंगे


न आरजू जन्नत की न ही मौत की फिक्र
चाहती है जिंदगी बस शहीदों में हो जिक्र


पर्स में अपने परिवार को रख
सीमा पर पहरा देते है जब वर्दी मिलती है
जो फुले नहीं शमाते है वो देश के खातिर
अपनों से मिलने को तरस जाते है


गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा जब गूंजे
इंकलाब का नारा
भारत माता की जय


जो रात को भी तैनात रहता है
और जो दिन को भी  तैनात रहता है
वो है मेरा भारतीय वीर जवान


कुछ नशा ये तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लहराएंगे  हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है


मैं भारतवर्ष का अमिट सम्मान करता हूं
यहां की मिट्टी का गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अनुमान लगता हूं
तिरंगा हो कफन मेरा  बस यही अरमान लगता


सीने पर गोलि खा हस्ते हस्ते मरने वाले
तुझे प्रणाम कारगिल में लड़ने वाले


जो धर्म पे मर मिटा बस वही महान है
कारगिल का हर जवान देवता समान है
कारगिल का हर जवान देवता समान


वो जवान जो शहीद हुआ
अपने वतन को बचाते हुए
एक बार दिल से याद कर लेना
क्योकि वो शहीद हुआ आपको बचाते हुए


खुशनसीब है वो लोग जो वतन पे मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हु तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारे हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है


दोस्तों हम उम्मीद करते है, कि आपको हमारी शायरी पसंद आयी होंगी आपको हमारी शायरी कैसी लगी।आप अपना सुझाव Comment Section में लिख सकते है,आपका सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है॥

धन्यवाद...

No comments:

Post a Comment