20+ रक्षाबंधन शायरी। Rakshabandhan Hindi Sayari | Raksha Bandhan Wishes |

भाई और बहन के बीच का संबंध सरल है और शब्दों में वर्णन से परे है। भाई-बहनों के बीच का संबंध असाधारण है और दुनिया के हर हिस्से में इसे महत्व दिया जाता है। हालाँकि, जब भारत की बात आती है, तो यह रिश्ता और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि भाई-बहन के प्यार के लिए समर्पित "रक्षा बंधन" नामक एक त्योहार है।

Raksha Bandhan Sayari In Hindi 


"सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ"

20+ रक्षाबंधन शायरी। Rakshabandhan Hindi Sayari


थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता

अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।

Happy Raksha Bandhan




अनोखा भी है, निराला भी है,

तकरार भी है तो प्रेम भी है,


बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

Happy Raksha Bandhan




रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।


20+ रक्षाबंधन शायरी। Rakshabandhan Hindi Sayari



रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है।



चंदन का टीका, रेशम का घागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,


भाई की उम्मीद बहन का प्यार,


मुबारक हो आपको


 रक्षा-बंधन का त्योहार ! 


राखी का त्यौहार है,

खुशियों की बहार है,


भाई-बहन का प्यार है,


मुबारक हो आपको


रक्षाबंधन का त्यौहार “





 रेशम की डोर है,

भाई बहन का पवित्र बंधन है,


हैप्पी रक्षाबंधन..!




राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।




साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,


मानते है भाई बहन देते है,

एक दुसरे को प्यार और उपहार।


हैप्पी रक्षाबंधन..

20+ रक्षाबंधन शायरी। Rakshabandhan Hindi Sayari

साल भर फ़िक्र करता है

लेकिन कभी नहीं दिखलाता है


वो भाई भी आज खूब प्यार लुटाता है


इसलिए तो, रक्षाबंधन इतना खास कहलाता है

जब जब ये राखी का त्यौहार आता है

भाई-बहन रिश्ता और मजबूत हो जाता है





भैया, इस रक्षा बंधन


मुझे ये उपहार देना


हमारे मां-बाप का कभी


कभी ना तिरस्कार करना


मैं यहां ससुराल में खुश रहूंगी


तुम भी भाभी संग खुश रहना




मुझे फूल बहुत प्यारे लगते हैं


फूलों से ज्यादा प्यारी


उसकी सुगंध लगती है


लेकिन मेरी बहना मुझे


दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारी लगती है




इस रक्षाबंधन मुझे तुमसे बह यही कहना है


मेरे भाई मुझे तुम्हें हमेशा खुश देखना है




राखी, सिर्फ एक रेशम का तार नहीं

एक बहन कि उम्मीद और प्यार है


भाई ही होता, बहन का पूरा संसार है



किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,


अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?



रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!


जन्मों का ये बंधन है,

स्नेह और विश्वास का..

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..

जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…

रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं
20+ रक्षाबंधन शायरी। Rakshabandhan Hindi Sayari



याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,

तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,

वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,

आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।




रं बिरंगे मौसम मैं सावन की घटा छाई

खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना आई

क्षा बंधन से सजाने प्यारे भैया की कलाई

देकर ढेर सारी दुआएं और वो ले जाएगी बलाये


दोस्तों हम उम्मीद करते है, कि आपको हमारी शायरी पसंद आयी होंगी आपको हमारी शायरी कैसी लगी।आप अपना सुझाव Comment Section में लिख सकते है,आपका सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है॥


धन्यवाद...

No comments:

Powered by Blogger.